गाज़ियाबाद, सितम्बर 1 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र में ढाबे के पास सोमवार को अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की शिनाख्त न होने पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है। लोनी गाजियाबाद रोड स्थित रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र में ढाबे के पास आईजीएल गैस पाइप लाइन बोर्ड के पास 32 वर्षीय युवक का शव मिला। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के काफी प्रयास किए। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि जांच में पता चला कि मृतक नशे की हालत में घूमता रहता था। शव पर चोट के निशान नहीं मिले है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व मृतक की शिनाख्त होने पर मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि मृतक की शिना...