सोनभद्र, मई 16 -- कोन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के निगाई गांव में बुध बाजार से कुछ दूरी पर सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव शुक्रवार की सुबह देखा गया। युवक की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। कोन थाना क्षेत्र के निगाई में शुक्रवार की सुबह बुध बाजार से कुछ दूरी पर ग्रामीणों ने सड़क के किनारे एक अज्ञात युवक का शव देखा। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष है। वही पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा गया है। स्थानीय लोगों ने सड़क दुर्घटना में किसी वाहन द्वार...