मेरठ, नवम्बर 2 -- परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर में हुए सड़क हादसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। खडोली निवासी 24 वर्षीय इदरीश की मौत के मामले में परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना उनकी तहरीर के अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है। परिजन अब एसएसपी से शिकायत करने की तैयारी में हैं। घटना गुरुवार देर रात की है। मोहिउद्दीनपुर के गेझा रोड पर इदरीश और उसके साथी बुधप्रकाश सैनी को एक कार ने टक्कर मार दी थी। इदरीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुधप्रकाश घायल हो गया। शनिवार को परिजनों ने परतापुर थाने पहुंचकर हंगामा कर दिया। मृतक के मामा नौशाद का कहना है कि चौकी के एक दरोगा ने पंचनामा के बहाने परिजनों से तहरीर पर साइन करा लिए और बाद में उसी तहरीर के आधार पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर दिया। परिजन अगले दिन थाने पहुंचे तो पता चला क...