बुलंदशहर, नवम्बर 4 -- सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा वर्ष भर में अन्तिम संस्कार किए गए सैकड़ों लावारिस एवं अज्ञात मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिए मंगलवार को संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अनूपशहर गंगा घाट पर सैकड़ों दीप गंगा में समर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या के अवसर पर राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा विशाल दीप दान कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने कहा कि पूरे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मिलने वाले अज्ञात और लावारिस शवों की शिनाख्त नहीं हो पाने पर संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा ही श्मशान घाट पर विधिवत सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार किया जाता है। हर महीने अनूपशहर गंगा जी में सभी का सामूहिक अस्थि विसर्जन करते हैं तथा हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर समस्त अज्ञ...