रांची, मई 23 -- खूंटी, संवाददाता। कर्रा थाना क्षेत्र के मुरहू स्थित पाईक टोली के पास 12 अप्रैल को एक झोपड़ी से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था। घटना के एक महीने बाद भी मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। खूंटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि पहचान के लिए सभी संभावित उपाय किए गए हैं। सीआईडी डाटाबेस और गूगल रिवर्स इमेजिंग टूल्स का भी सहारा लिया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब खूंटी पुलिस ने मृतका की पहचान में सहयोग करने वालों के लिए 20 हजार रुपए का नगद इनाम घोषित किया है। एसपी ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को महिला के बारे में जानकारी हो तो वे आगे आएं। सूचना के लिए संपर्क नंबर जारी: इस संबंध में सूचना देने के लिए एसपी खूंटी (मो. 9431706116), कर्रा थाना प्रभारी (मो. 9122986556) और डीसीबी शाखा खूंटी (मो. 8340655295) से संपर्क करने की अपील क...