साहिबगंज, फरवरी 13 -- साहिबगंज । मुफस्सिल थाना पुलिस ने कबूतरखोपी जनता घाट से गंगा से बीते मंगलवार को बरमद अज्ञात महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस के मुताबिक शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक मार्चरी में रखा गया था। हालांकि अबतक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इधर,सदर बीडीओ सह अंचल अधिकारी बासुकीनाथ टुडू की देखरेख में गुरुवार को अज्ञात महिला के शव का अंतिम संस्कार स्थानीय मुनीलाल श्मशान घाट पर किया गया। मौके पर सदर पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन साथ में मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार मौजूद थे। मारपीट कर घायल किया,केस दर्ज राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सैयद बाजार नवाब डोढ़ी के अजय मंडल ने मारपीट के मामले को लेकर केस दर्ज करया है। पुलिस को बताया है कि बीते सात फरवरी की रात 8:30 बजे नवाब डोढ़ी के एक एवं नौगच्छी के चार सहित कुल पांच व्य...