अलीगढ़, अगस्त 8 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। रोरावर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात बुजुर्ग महिला की शुक्रवार को दोबारा शिनाख्त हो गई। संयोग की बात है कि महिला उसी मोहल्ले की निकली, जहां पूर्व में उसकी शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया था। हालांकि परिवार ने बिना उनकी जानकारी के पोस्टमार्टम पर कोई आपत्ति नहीं जताई और शव लेकर चले गए। शहर कोतवाली के भुजपुरा निवासी शहरबानो (60) पत्नी मौलावक्स के परिवार में छह बच्चे हैं। वह गुरुवार की सुबह घर से घूमने निकली थीं। रोरावर क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी पर रखवा दिया था। शुक्रवार को परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहंुचे और शव की शिनाख्त कर ली। शाम को परिजन शव को लेकर चले गए। शहरबानों के दामाद अकबर ने बताया कि हम अपनी सास को ढूंढ रहे थे। ...