सराईकेला, दिसम्बर 12 -- अज्ञात महिला का शव बरामद होने से क्षेत्र में फैली सनसनी अज्ञात महिला का शव बरामद होने से क्षेत्र में फैली सनसनी -पहचान होने के बाद घटना की पूरी कड़ी समझने में होगी आसानी राजनगर, संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत गेंगेरुली पंचायत के कुसुमबनी गांव में गुरुवार को एक सड़ी गली अज्ञात महिला (40) का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव को देखकर इसकी सूचना तुरंत राजनगर थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस प्रारंभिक जांच में जुटी हुई है। घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचे सरायकेला एसडीपीओ समीर सवैया ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला डूबने से मौत का प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों क...