मधुबनी, दिसम्बर 19 -- फुलपरास,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुर गांव के निकट एन एच 27 पर से बीते रात एक अज्ञात महिला का शव बरामद की गई है। थाना के पुअनि निरंजन कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को पुलिस को किसी वाहन चालक द्वारा बताया गया कि कोई महिला एनएच पर गिरी हुई है। पुलिस को जानकारी मिलते ही रात्रि गश्ती दल का टीम लगभग ढाई बजे रात्रि में वहां पहुंच कर देखा कि महिला की मौत हो गई है और वह सड़क पर गिरी हुई है जिसके शरीर पर कई जगह चोट और फटा हुआ था। शव को अपने कब्जे में लेकर वहां आसपास के लोगों से पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन कोई पहचान या सुराग नहीं मिला। वहीं महिला के मौत किस हालत में हुई है वह किसी को भी मालूम नहीं हो सका है जबकि पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सभी पहलू से जांच पड़ताल की जा रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी...