शामली, दिसम्बर 26 -- थाना क्षेत्र में बुलेट बाइक की टक्कर से एक माह पूर्व घायल हुए वृद्ध व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने पुलिस को तहरीर देकर बुलेट सवर के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर दिया है। मोहल्ला मोलानान निवासी सादिक पुत्र निजामुद्दीन ने थाने दी गई तहरीर में बताया कि 22 नवंबर 2025 को दोपहर करीब 12:39 बजे एक अज्ञात बुलेट मोटरसाइकिल सवार ने उनके पिता निजामुद्दीन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि निजामुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां लंबे इलाज के बावजूद उनकी मौत हो गई। सादिक ने बताया कि वह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आए हैं और पुलिस से अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर ...