अररिया, फरवरी 22 -- पटेगना। एक संवाददाता सदर प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात अंतर्गत तेगछिया गांव के एक 15 वर्षीय किशोर का अज्ञात बीमारी के कारण गुरुवार देर रात निधन हो गया। मृतक तेगाछिया निवासी यशोधर झा के 15 वर्षीय पुत्र मौसम कुमार फारबिसगंज के भदेश्वर सेंटर पर मैट्रिक का परीक्षा दे रहा था। इसी दौरान बुधवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी। अन्य छात्रों ने प्राथमिक उपचार कराया तथा परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों ने अररिया के एक निजी क्लीनिक में उपचार कराया। हल्की बुखार के साथ छटपटाहट से किशोर कराहता रहा। इस बीच देर शाम मौसम की मौत हो गई। घटना से गांव के लोग मर्माहत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...