गिरडीह, जुलाई 30 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद प्रखंड के विभिन्न गांवों मे अज्ञात बीमारी से तीन मवेशियों की मौत हो गई है और दर्जनभर मवेशियों के आक्रांत होने की सूचना मिली है। अज्ञात बीमारी से पशुओं की हो रही मौत की घटना से गो पालक परेशान हैं। भुक्तभोगी गो पालक चंदा यादव बदवारा पंचायत के पिपरीटांड़ गांव का रहनेवाला है। उन्होंने कहा कि अज्ञात बीमारी से उनके मवेशी की मौत हो गई है। एक मवेशी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जबकि उनके अन्य कई मवेशी बीमारी से आक्रांत हैं। मवेशियों को होने वाली बीमारी के लक्षण के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मवेशियों की जीभ में छाला या फफोला हो जाता है। फिर मवेशी घास नहीं चर पाते हैं या कोई चारा भी नहीं खा पाते हैं। एक दो दिन बाद जानवर के मुंह से झाग आने लगता है और फिर उसकी मौत हो जाती है। इसके अलावा मवेशियों...