प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 12 -- लक्ष्मणपुर, संवाददाता। कोतवाली देहात के खदेरुपुर निवासी दिनेश कुमार मौर्य अपने 60 वर्षीय पिता रामखेलावन को लेकर चार अप्रैल को बाइक से लालगंज जा रहा था। सुबह करीब 11 बजे लखपेड़वा के पास पहुंचा तो पीछे से आए अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से रामखेलावन घायल होकर गिर गए। आसपास के लोगों ने घायल वृद्ध को मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज प्रयागराज रेफर कर दिया गया। प्रयागराज में इलाज के दौरान 7 अप्रैल को वृद्ध ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद बाद बेटे दिनेश ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...