हरिद्वार, जून 20 -- हरिद्वार, संवाददाता।टिहरी विस्थापित कॉलोनी में एक स्कूटी सवार किशोर को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने रानीपुर थाने में तहरीर देकर दी है। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी के मुताबिक निवासी गली नंबर ए-3, टिहरी विस्थापित कॉलोनी की महिला ने शिकायत कर बताया कि 13 जून को शाम को उसका बेटा सुभाष नगर के त्रिमूर्ति मंदिर से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह वर्मा मार्ट के पास पहुंचा, एक बाइक सवार ने उल्टी दिशा से आकर जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां, डॉक्टरों ने उसके बाएं पैर में ऑपरेशन कर रॉड डाली। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को...