सहारनपुर, जुलाई 29 -- रामपुर मनिहारान। दिल्ली यमनोत्री हाईवे पर रविवार की शाम कोतवाली के निकट अज्ञात बाइक सवारों ने एक 10 वर्षीय बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर हालत में पुलिस ने बच्ची को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। कोतवाली के सामने गांव कृष्णनी निवासी रोहित अपनी 10 वर्षीय बच्ची अर्शी के साथ पास खड़ा था कि उसी दौरान तेज गति से आ रहे बाइक सवारों ने बच्ची को टक्कर मार दी और फरार हो गए। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर हालत में बच्ची को उसके पिता व पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत के चलते बच्ची को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। उधर पुलिस दिल्ली हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर...