गिरडीह, जुलाई 10 -- गिरिडीह। सड़क हादसे के मौत मामले में अज्ञात बाइक चालक के विरूद्ध मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहमोरिया निवासी संजय कुमार साव के फर्द बयान पर दर्ज किया गया है। यह सड़क हादसा 20 मई 2025 की शाम को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा के पास हुआ था। घटना में बाइक से गिरकर बुरी तरह से बरहमोरिया के कोसो साव जख्मी हुए थे। जिनका इलाज के दौरान रांची रिम्स में 30 मई 2025 को निधन हो गया था। 31 मई को रांची रिम्स में रांची पुलिस द्वारा संजय का फर्द बयान लिया गया था। फर्द बयान मुफस्सिल थाना में लगभग एक माह बाद पहुंचा और इसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...