गोड्डा, सितम्बर 24 -- पोडै़याहाट,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बांझी तालझारी मुख्य मार्ग में बीते मंगलवार देर शाम अज्ञात मोटरसाइकिल के धक्के से 40 वर्षीय उपेंद्र दास घायल हो गए। इस बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां कुछ देर बाद ही मौत हो गई है। मृतक गायत्री नगर का रहने वाला था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक सब्जी खरीदने के लिए साप्ताहिक हाट गया था। इस दौरान अज्ञात मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद घटनास्थल पर गिरकर बेहोश हो गए। जानकारी मिलते ही पंचायत मुखिया एवं आसपास के ग्रामीण घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहा उपस्थित डॉक्टर ने स्वास्थ्य उपचार किया गया लेकिन देर रात्रि तकरीबन 10 बजे युवक की स्थिति नाजुक हो गई। परिजनों ने आनन फानन में स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों को बुलाया जहां उपस्थित डॉक्...