समस्तीपुर, नवम्बर 24 -- विद्यापतिनगर। थाना के विद्यापतिनगर- मदुदाबाद मुख्य पथ के बाजिदपुर पंचायत के फरसा चौक पर रविवार की संध्या अज्ञात बाइक की ठोकर से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान बाजिदपुर पंचायत के वार्ड पांच निवासी राजेंद्र महतो की पत्नी सुगनी देवी (55) के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में बताया गया है की महिला अपने डेरा से एनएच 122 बी सड़क पार कर घर जा रही थी। तभी मोहिउद्दीननगर की ओर से तेज रफ़्तार से आ रही बाइक ने ठोकर मार दिया। ज़ख़्मी हालत में इलाज के लिये ले जाने के क्रम में महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि दुर्घटना में महिला की मौत हुयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अज्ञात वाहन चालक पर का...