लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- कोतवाली क्षेत्र में अलीगंज के पास पनाह मूड़ा नहर पटरी पर बाइक में पीछे से अज्ञात बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार महिला की मौत हो गई। गुरुवार की देर शाम खीरी थाना क्षेत्र के गांव कारी पोखर निवासी लगभग सौरभ अपनी 50 वर्षीय मा प्रेमा देवी पत्नी प्रेम प्रकाश को बाइक से लेकर भीरा थाना क्षेत्र के गांव तिलकापुर पड़रिया जा रहा था। तभी शाम को जैसे ही वह अलीगंज के पास पनाह मूड़ा नहर पटरी पर पहुंचा। पीछे से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सौरभ और उसकी मां प्रेमा देवी गंभीर घायल हो गए। जिन्हें निजी वाहन से सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्रेमा देवी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पुलिस को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...