लातेहार, दिसम्बर 3 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बारियातू थाना क्षेत्र के बारियातू टंडवा मुख्य मार्ग पर अलखडिहा गांव के पास बुधवार को एक पांच वर्षीय बच्ची अज्ञात बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची की पहचान सालवे बारियातू निवासी अमरजीत कुमार की पुत्री रबिता कुमारी के रूप में हुई है। घटना उस समय घटी, जब रबिता गांव के पास सड़क किनारे खेल रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात बाइक ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे के बाद परिजनों ने आनन-फानन में बच्ची को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉ ध्रुव कुमार ने प्राथमिक उपचार के उपरांत उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...