संभल, नवम्बर 17 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव नगला गूजर के पास रविवार रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और जिला अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी के गांव कलीजपुर निवासी वीर सिंह (24) पुत्र भूरे सिंह रविवार रात शहर से अपने गांव जा रहा था। जब वह गांव नगला गुर्जर के पास पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस उसे नरौली सीचसी लेकर आई। इस दौरान घायल के परिजन भी सरकारी अस्पताल आ गए। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...