भदोही, नवम्बर 5 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। महिला का पर्स छीनकर भागे बदमाशों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है। दूसरे दिन बुधवार को पुलिस ने लालानगर टोलप्लाजा समेत आसपास की दुकानों पर लगे सीसी कैमरों को खंगाला लेकिन आरोपितों की पहचान नहीं हो पाई। बता दें कि थाना क्षेत्र के उपरौठ गांव निवासी राम कुमार शर्मा अपनी पत्नी किरण के साथ मंगलवार को मिर्जापुर के गोपालापुर बहन के यहां बीमार भांजे को देखने गए थे। वापस घर आते समय चौराहे के पास मिर्जापुर रोड पर पहुंचे थे कि तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर किरण का पर्स छीन लिया और लालानगर टोल की ओर फरार हो गए थे। सड़क पर गिरने के कारण पति-पत्नी को चोटें आईं। इलाज ट्रामा सेंटर में कराया गया था। बदमाशों ने मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, चांदी की रिंग, सोने के आभूषण एवं तीन हजार रुपये नकद पर हाथ...