भदोही, जून 17 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के मिर्जापुर रोड पर सोमवार को महिला को डरा धमका कर बदमाशों ने आभूषण एवं पैसे ले लिए थे। मामले की जानकारी के बाद एसपी ने मातहतों को जमकर फटकार लगाई। उसके बाद केस दर्ज करते हुए सीसी कैमरों को खंगालने का काम मंगलवार को किया गया। देर शाम तक कुछ भी हाथ नहीं आया था। बता दें कि नगर निवासी शारदा देवी पत्नी राम जियावन सोमवार को बाजार में सब्जी एवं दवा खरीदने गई थीं। मिर्जापुर रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और बेटे की हत्या करने की धमकी दी। डर कर उन्होंने कान में पहली सोने की बाली, अंगूठी एवं एवं कुछ रुपये दे दिए थे। जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपये बताई जा रही है। मामले की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने मातहतों को फटकार लगाई। मंगलवार को मिर्जापुर रोड की दुकानों के सीसी कैमरे ख...