लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- पीईटी की परीक्षा देकर घर आ रहे दंपति से दिनदहाड़े हुई लूट के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरो ने रविवार को दोपहर परीक्षा देकर वापस लौट रहे दम्पति से मंगलसूत्र और पर्स लूट लिया था। पर्स में 2800 रुपये रखे थे। कोतवाली क्षेत्र के मलूकापुर कला निवासी रजनीश अपनी पत्नी नंदिनी को शाहजहांपुर से पीईटी की परीक्षा दिलाकर बाइक से वापस गांव आ रहे थे। गोपालापुर और रसूलपनाह गांव के बीच में पुलिया के निकट दो बाइको पर सवार बदमाशों ने नंदिनी के गले में झपट्टा मारकर सोने का मंगलसूत्र और हाथ से पर्स छीन कर मालपुर की तरफ भाग गए थे। लगभग तीन किलोमीटर आगे लुटेरों ने पर्स में रखी नकदी और कागज निकालकर पर्स को सड़क के किनारे फेक दिया था।कोतवाल अंबर सिंह,अलीगंज चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचकर पीड़ितों स...