संतकबीरनगर, नवम्बर 8 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थानान्तर्गत रामजानकी मार्ग पर बीते 31 अक्टूबर को शनिचरा बाजार से साइकिल से अपने घर निहैला गांव जा रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार पिकप वाहन ने ठोकर मारकर घायल कर दिया। दुर्घटना में घायल व्यक्ति के बेटे की तहरीर पर शुक्रवार को धनघटा पुलिस ने दुर्घटना में शामिल पिकप के अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के निहैला गांव निवासी हरगोविन्द पुत्र चन्द्रिका ने बताया है कि बीते 31 अक्टूबर की दोपहर करीब 12 बजे उसके पिता चन्द्रिका प्रसाद (60) पुत्र बलिकरन साइकिल से शनिचरा बाजार कुछ जरूरी कार्य से गए थे। कार्य खत्म करके पिता साइकिल से रामजानकी मार्ग होने हुए घर निहैला गांव जा रहे थे। रास्ते में निहैला गांव के समीप पिता पहुंचे थे कि उसी दौर...