बोकारो, मई 1 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। अज्ञात पिकअप वैन और बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार- रामगढ़ पथ पर थाना क्षेत्र के लेपो गांव के देवकी फ्यूल नामक पेट्रोल पंप के पास टर्निंग पॉइंट पर बुधवार की शाम 6:45 बजे की है। घटना की सूचना पाकर पहुंची 108 एम्बुलेंस ओर पुलिस की गश्ती वाहन से बाइक सवार लोगों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिंकू कुमारी ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया। मृतक के पॉकेट से प्राप्त आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान रामगढ़ जिले के रजरप्पा थान...