संभल, दिसम्बर 9 -- मुरादाबाद आगरा राजमार्ग पर सोमवार को थाना क्षेत्र के गांव मुड़ेना जा रहे वृद्ध को अज्ञात पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी बहजोई भेजा। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया। मुरादाबाद-आगरा राजमार्ग पर सोमवार को कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के गांव मई निवासी कल्लू पुत्र फैजुद्दीन गांव मुड़ेना जा रहे थे। जैसे ही वे धनारी के निकट सड़क पार कर रहे थे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आई अज्ञात पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कल्लू सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। राहगीरों ने तुरंत घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घ...