रुद्रपुर, सितम्बर 13 -- रुद्रपुर। फ्रॉड ट्रांजेक्शन का मामला सामने आया है। पीड़ित अवधेश कुमार सिंह कुशवाहा निवासी पंचवटी विला काशीपुर रोड ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 29 अगस्त को उनके बैंक खाते से 52,500 रुपये और क्रेडिट कार्ड से 21,542 रुपये की धोखाधड़ी हुई। किसी अज्ञात ने उनके खाते से धोखाधड़ी कर पैसे निकाल लिए हैं। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...