हाथरस, मई 12 -- हाथरस। मथुरा रोड ओढपुरा तिराहे के निकट स्थित फोटो की दुकान में अज्ञात ने आग लगा दी। जिससे दुकान का सामान जलकर खाक हो गया। इस मामले में तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के कछपुरा निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र पदम सिंह की फोटो स्टूडियो की दुकान काका हाथरस पर है। दुकान में किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात में करीब एक बजे आग लगा दी। जिसमें दुकान का काफी सामान जल गया। आग लगने की सूचना पर सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...