रुद्रपुर, अक्टूबर 4 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल कर चार लाख 30 हजार रुपये का लोन ले लिया गया। मामले की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, रविन्द्र नगर वार्ड 37 निवासी बाबू विश्वकर्मा ने बताया कि उनका एचडीएफसी बैंक रुद्रपुर में बचत खाता है। उनके पास बैंक का क्रेडिट कार्ड है। 15 सितंबर को बैलेंस चेक करने पर पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके क्रेडिट कार्ड से 4 लाख 30 हजार रुपये का लोन निकाल लिया है। इसमें से 2 लाख 49 हजार 500 रुपये अलग-अलग खातों में भेज दिए गए, जबकि 1 लाख 80 हजार 500 रुपये उनके खाते में शेष थे। उन्होंने तुरंत बैंक जाकर शेष राशि को होल्ड करवा दिया। उन्होंने बताया कि यह लोन फर्जी तरीके से लिया गया है। थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताय...