हाथरस, अगस्त 3 -- - कस्बा सासनी के रहने वाले व्यक्ति ने फर्जी तरीके से बैनामा करने का आरोप लगाते हुए दर्ज कराया मुकदमा - तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। अज्ञात ने भूमि स्वामी बनकर किसान की जमीन का कई लोगों को बैनामा कर दिया। अब इस मामले में एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। कस्बा सासनी निवासी सोनपाल की कृषि भूमि लौहारी में है। किसी व्यक्ति ने फर्जी भूमि स्वामी बनकर अलग-अलग जगहों के रहले वाले लोगों के खिलाफ बैनामा कर दिया है। इस बात की जानकारी सोनपाल को हुई तो वह अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। इसके बाद वह मामले की शिकायत लेकर एसपी से मिले। अब एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर सासनी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...