बस्ती, नवम्बर 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के मेंहदावल मार्ग पर स्थित पांडेय पेट्रोल पंप के निकट शनिवार की सुबह सड़क हादसे में एक ई-रिक्शा सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अज्ञात वाहन की तेज टक्कर से ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। पुलिस वाहन को ट्रेस करने के प्रयास में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि मेंहदावल मार्ग पर शनिवार की सुबह करीब पांच बजे बाघ नगर की तरफ जा रहे ई-रिक्शा को एक बेकाबू हुए वाहन ने ठोकर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और हड़िया चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। चौकी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि ई-रिक्शा चालक धनीराज निवासी ...