लोहरदगा, दिसम्बर 18 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा सेन्हा थाना क्षेत्र के कोराम्बे- टेंगरिया मार्ग पर नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से 70 हजार रुपए लूट लिया। जानकारी के मुताबिक माइक्रो फाइनेंस कंपनी चैतन्या के लोहरदगा कार्यालय में कार्यरत फील्ड स्टाफ से अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखा इस लूट को अंजाम दिया। लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के टेंगरिया- कोरांबे पथ पर पहाड़ के समीप दो अज्ञात नकाबपोशों ने घटना को अंजाम दिया। दोनों अपराधी मोटरसाइकिल रोक कर 70 हजार रुपया लूट कर फरार हो गये। कम्पनी के स्टाफ फतन यादव के पुत्र मनोरंजन यादव ग्राम भैंसादोन प्रखंड बालूमाथ जिला लातेहार निवासी ने महिला मंडल जोगना और मुरपा से राशि लेकर कोरांबे जा रहे थे ,इसी दौरान रास्ते में टेंगरिया- कोरांबे पथ पर अपर...