जामताड़ा, मार्च 8 -- अज्ञात ट्रैक्टर व ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत,11 घायल फतेहपुर,प्रतिनिधि। गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाइवे पर शुक्रवार की रात 8:00 बजे मसलिया -फतेहपुर थाना के सीमावर्ती क्षेत्र अगैया पुल के समीप अज्ञात ट्रैक्टर व ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे के अज्ञात ट्रैक्टर भाग निकला। वही ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि ऑटो चालक सहित कुल 11 व्यक्ति घायल है। मृतक की पहचान दुमका जिलान्तर्गत मसलिया थाना क्षेत्र के गुमरो पंचायत हथवारी गांव निवासी सुरेन मिर्धा के रूप में हुई। वही घायलों में चालक सुनील मिर्धा,सूरज मिर्धा,ज्योतिलाल मिर्धा,अभिजीत मिर्धा सहित अन्य शामिल है। ये सभी बिंदापाथर थाना क्षेत्र के टोड़ो गांव स्थित वर पक्ष के घर तिलक चढ़ाने गए थे। तिलक चढ़ाकर लौटने के क्रम में मसलिया -फतेहपुर थाना के सी...