संभल, जनवरी 25 -- असमोली थाना क्षेत्र के मिल चौराहे पर मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ऐचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव आलिया नेकपुर निवासी नरेंद्र पुत्र मदनलाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार नरेंद्र असमोली से मेला देखकर अपनी बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह मिल चौराहे के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई।थाना प्रभारी मोहित कुमार ने बताया कि पुलिस फरार ट्रै...