घाटशिला, दिसम्बर 2 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बहुलिया पंचायत अंतर्गत बतबती गांव के पास चित्रेश्वर बहरागोड़ा मुख्य सड़क पर मंगलवार की शाम अज्ञात ट्रैक्टर एक व्यक्ति को चपेट में ले लिया। जिसमें अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से श्याम बेसरा (उम्र 48) नामक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना मंगलवार को बतबत्ती गांव में हुई। स्थानीय लोगों ने घायल श्याम बेसरा को तत्काल बहरागोड़ा सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें तुरंत बेहतर उपचार के लिए बारिपदा स्थित पीआरएम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर घायल व्यक्ति के परिजन सीएचसी पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दुर्घटना जब हुई उस समय घटनास्थल पर कोई नहीं था जि...