बांका, मई 22 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया-सिमुलतल्ला मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना क्षेत्र के जमुआ मोड़ के समीप बुधवार को अज्ञात ट्रक से कुचले जाने से एक 70 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई। मृतका थाना क्षेत्र के दर्वेपट्टी गांव के स्व दुखी राउत की पत्नी सिया उर्फ सुआ देवी बताई गई है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी के अनुसार उक्त वृद्धा दोपहर बाद करीब 3 बजे अपने दो अन्य रिश्तेदार के साथ पैदल कटोरिया बाजार होते हुए बांका जा रही थी। जैसे ही वह जमुआ मोड़ के पास पहुंचीं, मौसम खराब हो गया और तेज आंधी व बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान तेज रफ्तार में एक अज्ञात ट्रक वहां से गुजरा और सुआ देवी को कुचलता हुआ निकल गया। घटना में वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पु...