गिरडीह, जुलाई 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह-टुंडी मुख्य पथ पर चतरो एवं गंगापुर के बीच ट्रक के धक्के से बाइक सवार एक मासूम समेत दो की मौत के मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीडीह निवासी शांति देवी के शिकायत पर दर्ज की गई है। प्राथमिकी में अज्ञात ट्रक एवं उसके चालक को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। बता दें कि 14 जुलाई 2025 की शाम को घटित इस घटना में शांति का पुत्र 23 वर्षीय राजेश तुरी एवं देवरी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह निवासी राजेश के साढ़ू सिकंदर तुरी के 11 वर्षीय पुत्र रंजीत तुरी की मौत हो गई थी। जबकि शांति का एक अन्य बेटा 9 वर्षीय गौतम तुरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। शांति के अनुसार राजेश दोनों बच्चों को अपने साथ लेकर बाइक से पंडरी अपने बेटी के ...