मुंगेर, जुलाई 11 -- हेमजापुर, संवाद सूत्र। सफियासराय थाना क्षेत्र के पूर्वी टोला फरदा एनएच-80 पर गुरुवार रात करीब 9:40 बजे अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। हादसे के बाद घायल बिजली मिस्त्री को सदर अस्पताल लाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हेमजापुर थाना क्षेत्र के शिवकुंड ब्राह्मण टोला, वार्ड संख्या 08 निवासी नंदलाल ठाकुर के 38 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है। इसके बाद शुक्रवार की सुबह परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर एनएच-80 को जाम कर दिया। हादसे के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पत्नी रूबी कुमारी और मां का रो-रो कर बुरा हाल था। बताया जाता है कि अमित बिजली मिस्त्री का कार्य करता था और डकरा नाला क्षेत्र में बिजली मरम्मत के लि...