जौनपुर, जनवरी 21 -- थानागद्दी। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत बम्बावन गांव के पास पांच दिन पहले तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से घायल बाइक सवार के पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। कनुवानी गांव निवासी अन्नू पत्नी राजेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति राजेश कुमार 16 जनवरी की रात करीब साढ़े आठ बजे घर से ससुराल खेतापुर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक के चालक ने गलत दिशा में तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक आगे जाकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में राजेश कुमार को गंभीर चोटें आईं, जबकि उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल को जिला अस्पताल...