गोरखपुर, दिसम्बर 12 -- सहजनवा। सहजनवा थाना क्षेत्र के जोन्हिया निवासी शिक्षक सुजीत कुमार गौतम (48 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में गीडा पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। सुजीत गौतम खजनी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बढ़ईपुरा में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थे। गुरुवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। तेनुआ टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक के पिता रामकरन कर तहरीर पर गीडा पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहचान की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...