गिरडीह, जुलाई 15 -- गिरिडीह। गिरिडीह-टुंडी मुख्य पथ पर चतरो के पास ट्रक के एक बाइक को धक्का मार दिया। हादसे में बाइक सवार आठ से बच्चे और उसके मौसा की मौत हो गई। यह घटना सोमवार शाम करीब चार बजे हुई। मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीडीह निवासी पूरन तुरी का 23 वर्षीय पुत्र राजेश तुरी एवं देवरी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह निवासी सिकंदर तुरी का आठ साल का पुत्र गौतम तुरी शामिल है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे व ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गिरिडीह-टुंडी मुख्य पथ को जाम कर दिया। ट्रक मोहनपुर से टुंडी की ओर जा रहा था। वहीं बाइक सवार भी टुंडी की तरफ जा रहे थे। बाइक राजेश तुरी चला रहा था, जबकि बाइक के पीछे उसके साढ़ू का बेटा गौतम बैठा हुआ था। राजेश को बेटी हुई है और उसका छठियारी होना है। इसी को लेकर राजेश अपने साढ़ू के बेटे को...