हापुड़, अप्रैल 24 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में अज्ञात जानवर ने हमला कर बच्चे के होट का मांस निकाल लिया। हादसे से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में बच्चे को गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ग्रामीण अज्ञात जानवर की तलाश में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम उपैड़ा निवासी मुकेश कुमार अपने पुत्र किन्नू और पत्नी के साथ मंगलवार की रात को अपने घेर से दूध लेकर घर जा रहे थे। रास्ते में किसी अज्ञात जानवर ने बच्चे के चेहरे पर हमला कर दिया और होट का मांस खींच कर फरार हो गया। अचानक हुए हमले से घायल के माता पिता घबरा गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और अज्ञात जानवर की तलाश करते हुए घायल बच्चे को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के एक अस्पताल के लिए ...