गोपालगंज, अगस्त 28 -- -छत के रास्ते से घर में घुसा, परिजनों के शोर मचाने पर भागा -दरवाजे खिड़कियां बंद कर किसी तरह ग्रामीणों ने गुजारी रात -रेक्क्यू ऑपरेशन में सुबह पकड़ाया, गांव में दहशत का माहौल फुलवरिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के लकड़ी बिशनपुर गांव में बुधवार की रात घर में सो रही महिला पर अज्ञात जंगली जानवर ने अचानक हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत में फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। घायल महिला की पहचान गांव निवासी अरुण प्रसाद की पत्नी राजन देवी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार रात में भोजन के बाद वह घर में सो रही थी। तभी छत के रास्ते से जंगली जानवर घर में घुस आया औ...