शामली, जून 11 -- जलालाबाद के मोती बाजार में शर्मा रेडियोज़ अज्ञात चोर से अज्ञात चोर स्पीकर चुराकर फरार हो गया। चोरी की घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। कस्बे के मोतिबाजार में सोमवार को शर्मा रेडयोज़ की दुकान से अज्ञात चोर द्वारा मौका पाकर दुकान पर रखा स्पीकर चुरा लिया। घटना की जानकारी उस समय हुई जब दुकान मालिक योगेश शर्मा रात्रि में दुकान बंद करने लगे स्पीकर गायब देखा परन्तु देर रात्रि होने के चलते उस वक्त किसी को सूचना नहीं दी। मंगलवार को सुबह ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं। सीसीटीवी में चोर स्पीकर ले जाता साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। जिसकी पहचान कराई जा रही है मोती बाजार में अलग-अलग दुकानों से सामान चुराने की यह चौथी घटना है, जिनका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। ...