हाजीपुर, जून 30 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। जंदाहा के मुनेश्वर चौक के समीप स्थित एक निजी अस्पताल के पास से एक टोटो चालक को जूस के बहाने नशा पिलाकर बेहोश कर टोटो चोरी कर गायब कर दिया। इस मामले में महिसौर थाना के चांद सराय निवासी टोटो चालक दिलीप पोद्दार ने अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि रविवार की शाम करीब 4 बजे जब वह जंदाहा मुनेश्वर चौक के पास स्थित एक निजी अस्पताल के समीप अपना टोटो खड़ा कर सवारी का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान एक व्यक्ति आया तथा उसे सौतिनिया इनार पहुंचाने के लिए कहा। जब वह अपना टोटो पर उसे बैठा कर सौतिनिया ईनार के लिए चला तो उक्त यात्री उसे जूस पिलाया तथा जूस पीने के बाद वह बेहोश हो गया। बताया गया है कि उसके बाद उक्त यात्री उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर उसका टोटो गाड़ी लेकर लापता हो गया। बताया गया ...