दुमका, अगस्त 15 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र के कुंजबोन पंचयात के जारगाडी गांव में बुधवार रात्र को अज्ञात चोरो ने एक दुकान में सेंधमारी कर हजारों की सामग्री चोरी कर लेने का मामला प्रकास में है। पीड़ित दुकान मालिक अयूब अंसारी ने जानकारी देते हुए कहा कि गांव के ही पागल मोड़ अवस्थित दुकान राशन दुकान बंद कर लगभग एक किलोमीटर दूर अवस्थित बंगाली टोला घर आ गए पर जब सुबह दुकान खोलने पर देखा की दुकान की पिछली दीवाल में चोरो ने सेंधमारी कर दुकान में रखे लगभग 5 हजार रुपये की सामग्री चोरी कर किया है।हालांकि खबर लिखे जाने तक इसकी लिखित आवेदन थाना को नही दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...