गोड्डा, मार्च 1 -- गोड्डा, संवाद सूत्र। गोड्डा जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मखनी गांव में अज्ञात चोरों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है , इस चोरी में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर करीब 80 हजार रुपए कैश और कुछ जेवरात लेकर फरार हो गया । घर मालिक का नाम सोनू महतो है । घटना बीती रात की बताई जा रही है , जब चोरी की ये घटना घटी तो घर पर सिर्फ एक महिला मौजूद थी । वहीं जब महिला ने हल्ला किया तो सभी चोर मौके से फरार हो गए । इस घटना की सूचना मुफस्सिल थाना को दी गई और सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की । मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी आनंद शाह भी पहुंचे और उन्होंने मामले को लेकर महिला से पूछताछ की और घर के चारों ओर जाकर छानबीन भी की । इस घटना को लेकर महिला ने बताया की वो घर पर अकेले थी , घर के बाकी सदस्य बाहर ग...