हाजीपुर, जनवरी 15 -- राघोपुर । संवाद सूत्र प्रखंड में अज्ञात चोरों का आतंक चरम पर है। अज्ञात चोरों ने 33 हजार वोल्ट के दो दर्जन पोल पर लगे बिजली तार काट लिए। वहीं पोल पर लगा ट्रांसफार्मर खोल लिया और फरार हो गए। इससे बिजली आपूर्ति में समस्या आ गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने रुस्तमपुर लोहा पुल के पास से मीरमपुर सीमान तक रूपस पॉवर हाउस के लिए जा रही 33000 वोल्ट का तार काट लिया। वहीं मीरमपुर दीयर में चार पोल का 11000 वोल्ट का तार काट लिया और ट्रांसफार्मर खोलकर पार्ट्स खोलकर फरार हो गए। बाजार में चोरी गए बिजली के तार की कीमत लाखों में बताई जा रही है। इस संबंध में बिजली विभाग के जेई ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा बिजली तार की चोरी की गई है। जेई ने बताया कि मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज क...