हापुड़, अप्रैल 21 -- कोतवाली क्षेत्र के जिंदलनगर स्थित एक कंपनी से अज्ञात चोरों ने 150 मीटर लंबा कॉपर पावर केबल चोरी कर लिया। कंपनी के कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गंभीर कुमार ने बताया कि एक्सप्रेस इंजीनियर स्पेयर कंपनी में कार्यरत है। 7 अप्रैल की रात को कंपनी के प्रांगण से 150 मीटर लंबा कॉपर केबल चोरी हो गया। 8 अप्रैल को कंपनी में आने के बाद चोरी की घटना के बारे में जाकनारी मिली। उसने बताया कि 150 मीटर केबल की अनुमानित कीमत करीब 4.10 लाख रुपये है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। जल्द ही चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...